निजी स्कूलों के स्टॉफ की नहीं कर सकेंगे छटनी, देंगे वेतन 

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग ने एक फरमान जारी कर प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को कहा है की वह लॉक डाउन के दौरान किसी भी शिक्षक व कर्मचारी को नहीं निकलेगी| साथ ही उनके वेतन भी देगी | 
कलेक्टर और शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. निजी स्कूल प्रबंधन को अपने सभी कर्मचारियों को वेतन देने के अलावा किसी भी शिक्षक एवं कर्मचारी की सेवा समाप्त नहीं करने कहा गया है.कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश पारित किया है. स्कूल संचालक के स्कूल संचालन के लिए ही खोले गए बैंक खातों में उपलब्ध राशि को अन्य खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर को रोकने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी और लीड बैंक मैनेजर से कार्रवाई करने कहा है इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल प्रबंधन के अलावा लीड बैंक मैनेजर को वाट्सएप के जरिए संदेश देने कहा गया है. इसके अलावा निजी स्कूल संचालकों को ताकिद किया गया है कि जो इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उसके स्कूल की मान्यता रद्द की जा सकती है.
निजी स्कूलों के स्टॉफ की नहीं कर सकेंगे छटनी, देंगे वेतन 

Join WhatsApp

Join Now