अब राज्य सरकार के सहकारी बैंक किसानों को पराली प्रबंधन के लिए 80 प्रतिशत पर ऋण देंगे: CM भगवंत

जालंधर/चंडीगढ़
अब राज्य सरकार के सहकारी बैंक किसानों को पराली प्रबंधन के लिए 80 प्रतिशत पर ऋण देंगे। किसान इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे।

टि्वटर पर पोस्ट सांझी करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है… पराली के निपटारे के लिए किसानो को 50 से 80 फीसदी तक सबसिडी व मशीनरी देने के लिए सहकारी बैंक द्वारा पंजाब भर में  'फसल अवशेष प्रबंधन ऋण योजना' शुरू की गई है…सभी किसानों से अनुरोध है कि वे इस लाभकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं…।

See also  10 साल बाद कौन सी बीमारी होगी? अब पहले से बताएगा एआई !