बिलासपुर| कानन पेंडारी में बीते कुछ समय से जैसे जंगली जानवरों की मौत का सिलसिला चल पड़ा है। बावजूद इसके प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सोमवार को एक और जानवर की मौत की खबर सामने आई है। सोमवार सुबह जू में मादा शुतुरमुर्ग की रहस्यमय मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शुतुरमुर्ग की मौत इलाज के आभाव में हुई है, बिमारी के बाद वह केज में बेहोश पड़ी थी।
गौरतलब है कि जून महीने जू में दिल्ली से लाए गए एक हिप्पो की मौत हो गई थी। इसके कुछ दिनों पहले भी दुनिया में उंगलियों पर गिने जाने वाले संरक्षित सफेद बाघ की भी मौत भी हार्ट अटैक से इसी जू में हुई थी।बता दें कि लंबे समय से कानन पेंडारी जू में जानवरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। बावजूद इसके प्रशासन प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं, प्रबंधन बेहिचक लापरवाही पर लापरवाही करते जा रही है। (Publish-ibc24)