लॉक डाउन के चलते बिगड़ी गरीबों की अर्थव्यवस्था, रोजगार के लिये मनरेगा में उमड़ी भारी भरकम भीड़ Video

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिला  मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में सोमवार को मनरेगा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, काम करने के लिए सरपंच और रोजगार सहायक पर दबाव बनाना शुरू कर दिया |  भीड़ सम्हाल नहीं पाने पर मनरेगा का काम रोकना पड़ा |


ग्राम पंचायत पचपेड़ी में मनरेगा शुरू होने की मुनियादी के बाद सोमवार की सुबह गांव के गधीया तालाब में पूरे गांव के लोग पहुंच गए |  जो लगभग 500 लोगों से अधिक रही होगी|  जिसे देखकर गांव के सरपंच धनराज नायक और रोजगार सहायिका महेश्वरी कुर्रे सकते में आ गए | सभी ग्रामीण काम मांगने लगे |  इनमें अधिकांश लोगों के पास जॉब कार्ड नहीं थे | यहां बताना लाजमी  होगा की गांव में पिछले 2 साल से जॉब कार्ड नहीं बन पाया है | इधर लॉक  डाउन  में आर्थिक तंगी से परेशान ग्रामीण काम करने के लिए सरपंच और रोजगार सहायक पर दबाव बनाना शुरू कर दिया |  काम नहीं मिलने के कारण लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा था |  लिहाजा काम को बीच में ही बंद करना पड़ा |  सरपंच ने लोगों को समझाया की जॉब कार्ड बनने के बाद काम पर आने निवेदन किया |

 

See also  छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस कांफ्रेंस: सीएम साय बोले- नवाचारों से सुशासन की दिशा में आगे बढ़ रहे
मस्तूरी पचपेड़ी से रविंद्र टण्डन की रिपोर्ट