Johar36garh (Web Desk)|प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कोरोना से बचाव और रोकथाम, लॉकडाउन के संबंध में आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कान्फ्रेंस में शामिल हुए.
काफ्रेंसिंग में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव आरपी मण्डल, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक और मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया उपस्थित थीं.
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ आयोजित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित हुआ। इस दौरान कोरोना से बचाव और रोकथाम, लॉक डाउन के संबंध में आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। pic.twitter.com/BmnqUeHmZv
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 27, 2020