पामगढ़ में बाइक सवार युवक ने छात्र-छात्रा को मारी ठोकर, भाई-बहन गंभीर, बिलासपुर रिफर 

छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक मुख्यालय से पढ़ाई के बाद स्कूटी से घर लौट भाई-बहन को एक बाईक सवार युवक ने अपनी चपेट में लिया | गंभीर रूप से घायल भाई-बहनों को  पामगढ़ सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बिलासपुर रिफर कर दिया है | डॉक्टर के अनुसार दोनों के सिर पर गंभीर चोट आयी  है। वही बाइक सवार युवक मामूली चोट आई है। घटना पामगढ़ थानातंर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार (ब) में पुल के पास की है, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है | मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम दोनों भाई-बहन प्रति दिन की तरह पढ़ाई कर अपनी स्कूटी से वापस घर मुड़पार (ब) जा रहे थे| वे गांव के सिवाने पर बने पुल के पास पहुंचे थे की सामने की ओर से आ रही तेज रफ़्तार बाइक उन्हें ठोकर मार दी | रफ़्तार इतनी अधिक थी की चालक बाइकसे नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना घट गई | बाइक का टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए है, बाइक का साकब बुरी तरह से मूड गया है
वही घटना की खबर मिलते ही परिजनों ने बुरी तरह से घायल भाई-बहन तत्काल ऑटो से पामगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ पर वहाँ उनका प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद डॉक्टरों के द्वारा दोनो को बिलासपुर रिफर कर दिया  गया। मिली जानकारी के अनुसार कविता खरे पिता सुखसागर खरेचैतन्य कॉलेज में बीएड की छात्रा है, जबकि उसका छोटा भाई युवराज खरे ज्ञान ज्योति स्कूल में 12 वी का छात्र है। वही इधर घटना की जानकारी लगते ही ज्ञान ज्योति स्कूल के संचालक राजाराम बनर्जी अपने स्कूल स्टॉप समेत हॉस्पिटल पहुचकर और घायलों कि हालचाल जाना । इस बीच  हॉस्पिटल में  परिजन समेत स्कूल के साथी पढ़ाई करने वाले छात्र व गांव के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। फिलहाल दोनो भाई बहन का इलाज बिलासपुर हॉस्पिटल में जारी है और उन दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

सनी सूर्यवंशी की रिपोर्ट

 

Join WhatsApp

Join Now