पामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बस ने रौंदा महिला को, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

0
9498

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक सवारी बस ने बाइक में जा रहे दम्पति को अपने चपेट में लिया| जिससे पति दूर जा गिरा जबकि पत्नी के सिर पर बस का पहिया चढ़ गया| जिससे तत्काल महिला की मौत हो गई| आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया| मौके पर पहुंचे एसडीएम, पामगढ़ और मुलमुला टीआई ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराकर, और शव को पोस्टमार्डम के लिए रवाना किया|


घटना मदनपुर झूलन मोड़ के पास दोपहर 1: 40 बजे की है | मदनपुर विनोद कौशिक व पत्नी शुक्रवार बाई बाइक से अपनी बेटी की शादी का सामान लेने पामगढ़ की ओर जा रहे थे| वे घर से निकले ही थे की पीछे से आ रही नवाज बस क्रमांक CG 10 G 1442 के चालक अली अहमद पिता मोहमद अबास उम्र 42 वर्ष निवासी बिलासपुर तिफरा हाइटेक बस स्टैंड ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे ठोकर मार दी| जिससे विनोद दूर जा गिरा जबकि उसकी पत्नी के सिर पर बस का पहिया चढ़ गया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| घटना के बाद बस रफ्तार से भाग गया, सुचना मिलते ही पामगढ़ टीआई केपी टंडन उसके पीछे भागे जिसे शिवरीनारायण में पकड़ लिया| पुलिस ने बस व चालक को थाना ले कर आई| इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया| मुलमुला थाना प्रभारी उमेश साहू अपनी टीम के साथ पहुंचे| कुछ देर बाद पामगढ़ टीआई मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया|  पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया और परिजनों से चर्चा की, जिसके बाद शव को पोस्टमार्डम के लिए रवाना किया गया| साथ ही उन्होंने शासन की ओर से दी जाने वाली राशि को तत्काल परिजनों को उपलब्ध कराया| 

खबर लिखे जाने तक शव को घटना स्थल से पोस्टमार्डम के लिए रवाना किया|