पामगढ़ में शिक्षक के घर दिन-दहाड़े चोरी, सोना-चांदी, नकदी समेत 25 हजार पार

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक शिक्षक के घर दिन-दहाड़े चोरों ने धावा बोलकर सोना-चांदी, नकदी समेत 25 हजार का सामान पार कर दिए|  शिक्षक की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है|  घटना ग्राम कोसीर का है |
मिली जानकारी के अनुसार कोसीर निवासी दिनेश कुमार बंजारे पिता चिंताराम ने थाना में शिकायत दर्ज कराई की|  वह पेशे से प्रायवेट शिक्षक है|  दिनांक 23.08.2021 को सुबह वह अपनी पत्नि के साथ खेत काम करने गये थे दोपहर करीब 01.00 बजे काम करके घर आया   फिर 02.00 बजे करीब पत्नि काम करने चली गई|  जबकि शिक्षक घर में ताला बंद कर बच्चो को लेने स्कूल विघा डीह टांगर चला गया|

करीब 03.40 बजे घर वापस आया घर का ताला खोला तो देखा कि खिडकी में लगा नेट का जाली कटा था तथा नीचे सामान बिखरा पडा था|  अंदर जाकर देखा तो घर में रखे सामान बिस्तर के ऊपर रखे दो नग मोबाईल नोकिया कंपनी का टच एवं कीबोर्ड वाला तथा पेटी में रखे 09 हजार तथा अलमारी में रखा सोने का जेवर पीपर पत्ती 05 नग 07 ग्राम करीब, चांदी की अंगुठी पुरानी इस्तमाली 05 नग जुमला किमती 25000 हजार रूपये का कोई अज्ञात चोर पार कर दिया है | चोरों ने खिड़की के नेट जाली को काट कर अंदर घुसे थे |पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 454 के तहत अपराध दर्ज़ कर लिया है|

See also  गौठान समिति चारागाह में सब्जी उत्पादन, गौठान में खाद तैयार करने का काम करे : कलेक्टर यशवंत कुमार