Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में लगने वाले साप्ताहिक सोमवारी बाजार को कोरोना वायरस के मद्देनज़र रद्द कर दिया गया है, हालांकि घुमटियों के माध्यम से सब्जियों की आपूर्ति होती रहेगी, जिससे लोगों को परेशानी नहीं होगी |
पामगढ़ ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण सामान्य सर्दी-जुकाम के मरीज अवश्य है, कोरोना और स्वाईन फ्लू जैसे लक्ष्ण यहाँ देखने को नहीं मिले है | क्षेत्र के लोगों को ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है,
Johar36garh न्यूज़ के संपादक बसंत खरे ने सभी लोगों से आग्रह किया है की यह समय चिंतन करने का समय है, कोरोना और स्वाईन फ्लू जैसे वायरस से डरने या डराने की आवश्कता नहीं है, बस आप कुछ निर्देशों का पालन करे और सामान्य दिनों की तरह अपना दिनचर्या चलाए | आपको पता है चाइना, इटली, ईरान, अमेरिका और भी देश को हमारे देश काफी अमीर है वहां सारी सुविधाएं है उसके बाद भी क्या हाल हुआ है सबके सामने है परन्तु हमारे देश में उन देशों के मुकाबले सुविधाएं नहीं है। कृपया इसका मजाक ना उड़ाएं। मेरा आपसे निवेदन है कि जो कुछ डॉक्टर्स बोल रहे है उन का पालन करो और कुछ अपनी तरफ से भी बचाव करें और दूसरों को भी जागरूक करे। अपन सब को मिलकर इसको हराना है।
कोरोना वायरस से बचने के लिए कृपया इन नियमों का पालन जरूर करें –
1- अगर आप दूध की थैली मंगाते हैं तो दूध की थैली लेकर तत्काल उसको सादा पानी से धोकर स्तेमाल करें ।
2- अगर आपके घर में कोई आए तो उसको यह समझाएं कि वह सबसे पहले साबुन से हाथ धोए उसके बाद किसी चीज को हाथ लगाए।
3- जब आप बाजार से सब्जी या फल वगैरह लाते हैं तो सबसे पहले उनको अच्छी तरह से धोकर साफ कपड़े से पौंछें ।
4- अपना मोबाइल फोन टीवी का रिमोट अपना लैपटॉप किसी अन्य को इस्तेमाल ना करने दें एवं कम से कम एक बार अच्छे से साफ करें ।
5- हर घंटे अपने हाथों को साबुन से अवश्य धोऐं ।
6- जहां तक संभव हो सके पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल ना करें ।
7- स्विमिंग पूल जिम रेस्टोरेंट इत्यादि पर जाना बंद कर दें ।
8- मंदिर में जाते समय और आते समय दोनों टाइम साबुन से हाथ अवश्य धोएं ।
9- जब भी आप अपने ऑफिस अथवा बाजार से घर आते हैं तो सबसे पहले साबुन से हाथ अवश्य धोंएं ।
10- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपने चेहरे पर हाथ ना फेरें ।
11- अपने मित्र परिचित या अन्य किसी से भी हाथ ना मिलाएं और ना किसी के गले मिले ।
12- किसी भी व्यक्ति से जवाब बात करते हैं तो कम से कम 1 मीटर यानी दो हाथ दूर से बात करें ।
13- जहां तक संभव हो सके अनावश्यक किसी के घर बैठने ना जाएं ।
14- अगर संभव हो सके तो अपने बच्चे का जन्मदिन ना मनाए और किसी के जन्मदिन में एवं अन्य किसी पार्टी में ना जाएं ।
15- किटी पार्टी में जाना टॉकीज में पिक्चर देखने जाना कतई बंद कर दें ।