Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ में आज पुलिस थाना प्रभारी समेत पूरे स्टॉफ का सैंपल लिया गया है | जिसे जाँच के लिए रायगढ़ भेजा जाएगा | 2-3 दिनों बाद इसकी रिपोर्ट आएगी |
पामगढ़ थाना में एक आरोपी और एक फरियादी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से पूरे स्टॉफ समेत क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है | इसी बीच शुक्रवार को पति-पत्नी के संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद पामगढ़ के सभी लोग एक बार फिर लोग दहशत में आ गए हैं | पामगढ़ के उपस्वास्थ्य केन्द्र जेवरा में पदस्थ ANM और एसपी कार्यालय में पदस्थ पति दोनों कोरोना पॉजिटिव मिला हैं|
मिली जानकारी के अनुसार आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में थाना प्रभारी रोशनलाल टोन्डे समेत 33 पुलिस कर्मचारियों का RT-PCR लिया गया| जिसे रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा| जहाँ से 2-3 दिनों बाद रिपोर्ट आने की संभावना है |