Janjgir : परीक्षा देकर लौट रहे पिता-पुत्री को माइंस की गाड़ी ने रौंदा, शव सड़क पर रखकर किया चक्काजाम

0
2114

JJohar36garh News| जांजगीर जिला में पीएटी की परीक्षा देकर बालोद से अपने घर नर्रालगुड़ा के लिए निकले पिता- बेटी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गुस्साएं ग्रामीणों ने गुदुम में सड़क पर लाश रखकर करीब ढाई घंटे तक चक्का जाम कर दिया। मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजा को लेकर 2 दिन बाद चर्चा करने के आश्वासन के बाद शाम सवा 7 बजे चक्का जाम समाप्त किया।

मृतक के परिजनों को 25- 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। क्षेत्र के नर्रालगुड़ा गांव निवासी शिवराम कोमा 46 साल अपनी बेटी कामिनी ठाकुर 17 साल को पीएटी की परीक्षा देकर बाइक में गांव लौट रहे थे। दोपहर 3:30 बजे गुदुम में कच्चे की ओर से आयरन ओर भरकर आ रही माइंस की गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना स्थल पर शिवराम की मौत हो गई। वहीं एक घंटे बाद कामिनी की मौत हो जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर लाश रखकर चक्काजाम कर परिजनों को माइंस में नौकरी की मांग करने लगे।र ढाई घंटे तक अधिकारियों और ग्रामीणों में बातचीत का दौर चलता रहा। अंत में 2 दिन बाद प्रबंधन से इस विषय में बैठक करने के आश्वासन के बाद चक्का जाम खत्म हुआ।