पेड़ से लटकती मिली लापता युवक की लाश, अकलतरा ब्लॉक की घटना

0
3233

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम पंचायत परसाही नाला में इमली के पेड़ पर लापता युवक की लाश मिली है| ये युवक पिछले 2 दिनों से लापता था |  सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर दी है |
 
मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा थानातंर्गत ग्राम पंचायत परसाही नाला में आज सुबह एक ब्यक्ति ने इमली पेड़ में लटके हुए युवक को फंदे में झूलता हुआ देखा | जिसकी सूचना गांव के सरपंच और कोटवार को दी | मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को पहचान लिया |

जानकारी के मुताबिक गांव का ही एक युवक अपने घर से बिना बताये 2 दिन से घर से लापता था| मृतक  युवक का का नाम रामसनही गंधर्व उम्र 29 वर्ष के रूप में पहचान हुआ है। जिसकी लापता होने की सूचना युवक के परिजनों  के द्वारा थाना में  जाकर दिया था|  जिसका लाश  घर से 2 किलो मीटर की दूरी पर इमली के पेड़ पर मिला है | वही  घटना की जानकरी लगते ही मृतक के परिजन व ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है।
फिरहाल पुलिस के जांच के बाद ही इस घटना के बारे में कुछ कहा जा सकता है।