चरित्र संदेह के कारण पत्नी की हत्या कर खुद जहर पी लिया

0
1650

Johar36garh (Web Desk)| बिलासपुर जिला पचपेड़ी थाना के ग्राम रैलहा में चरित्र शंका को लेकर पति ने अपनी पत्नी के सिर पर खलबट्टे से वार कर दिया|  पत्नी को लहूलुहान देख वह खुद भी जहर पी लिया | 
पुलिस से मिली जानकारी पचपेड़ी थाना क्षेत्र से 3 किलोमीटर दूर ग्राम रैलहा पति लक्ष कोसले ने अपने पत्नी आराधना कोसले के चरित्र शंका करता था | जिसके कारण आए दिन दोनों के बीच कहा सुनी होती रहती थी, मंगलवार की सुबह जब पत्नी खाना बनाने के लिए सब्जी काट रही थी|  इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई | पति को पत्नी के चरित्र संकट के कारण आए दिन दोनों के बीच में झगड़ा हुआ करता था|  आज झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी को  खलबट्टा से सिर पर वार कर दिया | जिससे वह मर गई | इस घटना को  अंजाम देकर पति ने जहर का सेवन कर लिया|  इसको देखकर पुत्र प्रभात के द्वारा 112 डायल कर घटना के जानकारी दिया|  जहर सेवन करने से पति लक्ष का हालत बहुत गंभीर होने के कारण उसको बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है|  जानकारी के अनुसार उसकी हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर आरोपी लक्ष के खिलाफ धारा 302 के तहत कारवाही की गई है