Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला अकलतरा के पकरिया (झू) स्थित पटवारी कार्यालय के सामने घर से एक नागिन निकली, जो कार्यालय की तरफ पहुंची, जिसे देखकर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया | नागिन का फन देखकर सब के होश उड़ गए और इधर-उधर भागे| किसी तरह लोगों ने उसे कार्यालय से दूर किया और खेत की ओर भगाया | तब सभी ने राहत की साँस ली | पटवारी कार्यालय में काम सामान्य रूप से चालू हुआ था की नागिन का बच्चा भी वहा पहुंच गया | लोग सकते में आए | बड़ी मुश्किल से उसे भी भगाया गया |
आपको बता दे की बारिश की वजह से गांव में काफी घरों को नुकसान पहुंचा है| आज पटवारी कार्यालय खुलने के बाद लोग वहां पहुंचे थे | सांप जहरीला होने की वजह से सभी सकते में आ गए थे।
