Monday, November 4, 2024
spot_img

ड्यूटी पर तैनात पटवारी की पुलिस ने की जमकर पिटाई, पटवारी संघ ने जताई नाराजगी

Johar36garh (Web Desk)| नारायणपुर जिले में ड्यूटी पर तैनात पटवारी की पुलिस के जवानों ने जमकर पिटाई की। पटवारी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है | नाराज पटवारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है |
जानकारी के मुताबिक पीड़ित पटवारी का नाम राजलाल सलाम बताया जा रहा है, जो ओरछा में पदस्थ है। 4 अप्रैल को पटवारी सरकारी काम से ओरछा गया हुआ था, तभी जवानों ने बेवजह घूमने का आरोप लगाते हुए पटवारी की पिटाई कर दी।इसके बाद पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए पटवारी को ओरछा स्वास्थ्य केंद्र में ही भर्ती करवाया गया, जिसके बाद कल उसे मुख्यालय लाया गया है। पिटाई से नाराज पटवारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा व कार्रवाई की मांग भी की है। नारायणपुर कलेक्टर पीएस एल्मा ने इस घटना की पुष्टि की है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles