JJohar36garh News| छत्तीसगढ़ में फिर एक पटवारी घूसखोरी के मामले में लपेटे में है। इस बार मुंगेली जिले के एक पटवारी का वीडियो वायरल हुआ है। यहां एक ग्रामीण से किसान किताब बनाने की एवज में पटवारी रुपए मांग रहा था। किसान से पटवारी कहता है कि पैसा दोगे तो तुम्हारा काम हो जाएगा। इसके बाद अपने पास बैठे एक व्यक्ति को भाई बता 3 हजार रुपए दिलाता है। मामला लोरमी का है।
दरअसल, बोड़तरा गांव के किसान संतोष जायसवाल को किसान किताब बनवानी थी। इसके लिए हल्का नंबर 26 में पदस्थ पटवारी नागेंद्र मरावी से उसने संपर्क किया। आरोप है कि पटवारी नागेंद्र ने उससे 6 हजार रुपयों की मांग की। कहा कि पैसा दोगे तभी काम होगा। जितना मांगा है, उतना ही लगेगा। इस पर किसान 3 हजार रुपए देता है। जिसे पटवारी पास बैठे युवक को रुपए दिलवा देता है।
पटवारी नागेंद्र मरावी और किसान के बीच हुई बातचीत
नागेंद्र मरावी: वह सब तो ठीक है, पैसा दोगे तब तुम्हारा काम होगा।
किसान: जो भी है, हम लोग तो देंगे ही। उसके बाद और कुछ तो नहीं लगेगा।
नागेंद्र मरावी: उसके बाद कुछ नहीं लगेगा। पर्ची एक सप्ताह में मिल जाएगा। तुम्हारा काम हो जाएगा।
किसान: अभी आधा पैसे देंगे, फिर आगे देखना।नागेंद्र मरावी: ठीक है बन जाएगा।
किसान: ठीक है अभी 3 हजार रुपए दे रहे हैं। बाकी पैसे का जुगाड़ कर देंगे। कितने दिन में हमारा काम हो जाएगा?
नागेंद्र मरावी: अगले सोमवार 8 दिन में तुम्हारा काम हो जाएगा|
किसान: किसी और को दिलवा रहे हो। देख लो 3 हजार दे दिए हैं। बाद में मत कहना कि पैसा नहीं मिला है। काम हो जाएगा न।नागेंद्र मरावी: मेरे सामने ही दे रहे हो। अपना ही भाई है। काम हो जाएगा।किसान: नहीं…नहीं, आपकी जानकारी में डालना चाहिए।
वीडियो सामने आने के बाद पटवारी सस्पेंड
संतोष ने पटवारी से रुपयों के लेन-देन और बातचीत का पूरा वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे वायरल भी कर दिया। वीडियो जब प्रशासन की संज्ञान में आया तो SDM मेनका प्रधान ने पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। हालांकि जवाब से संतुष्ट नहीं होने के चलते सोमवार को पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया। उसे कानूनगों शाखा तहसील लोरमी में अटैच किया गया है।