Johar36garh (Web Desk)|रायगढ जिंदल एयर स्ट्रिप के पास एक एम्बुलेंस वाहन अनियत्रित होकर पेड़ से जा टकराई , एंबुलेंस में सवार लकवाग्रस्त वृद्ध मरीज़ की मौत हो गई| वही बेटा, नाती सहित 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, घटना बाद मौके पर पहुची पुलिस मामले की जाच में जुट गई है| घटना कोतरा रोड़ थाना क्षेत्र के चिराईपानी के पास की है, घटना के बाद चालक फरार हो गया है | एंबुलेंस भूपदेवपुर बिंझकोट से मरीज को लेकर चक्रधर नगर क्षेत्र के साल्हेओना जा रही थी|