नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के दो प्लांट पर ड्रोन हमला होने के बाद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. अब करीब 25 दिन बाद पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में गुरुवार सुबह गिरावट आई है. पिछले 25 दिन में ही पेट्रोल में करीब 3 रुपये की तेजी आई है. सऊदी अरामको पर 14 सितंबर को हमला हुआ था, उसके बाद से घरेलू बाजार में पेट्रोल के रेट में आग लग गई. हालांकि भाव में इससे पहले 9 सितंबर से ही तेजी आनी शुरू हो गई थी.
ये रहा आज का भाव
राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह पेट्रोल के रेट में 10 पैसे प्रति लीटर की डीजल में 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई. इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 74.51 रुपये और डीजल 67.43 रुपये लीटर के स्तर पर पहुंच गया. कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल का भाव क्रमश: 77.14 रुपये, 80.11 रुपये और 77.41 रुपये के स्तर पर बना हुआ है. डीजल का रेट भी क्रमश: 69.79 रुपये, 70.69 रुपये और 71.25 रुपये के स्तर पर चल रहा है.
क्रूड ऑयल में भी गिरावट
सऊदी अरामको पर हमले के बाद पेट्रोल के रेट में करीब तीन रुपये प्रति लीटर की तेजी आई थी. वहीं डीजल भी डेढ़ रुपये से ज्यादा महंगा हो गया था. जानकारों को उम्मीद है कि अभी क्रूड ऑयल के भाव में स्थिरता का माहौल रहेगा. गुरुवार सुबह ब्रेंट क्रूड गिरकर 57.76 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 52.86 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.