दरअसल, अंग्रेजी अखबार ‘मिडडे’ (Mid Day) के जर्नलिस्ट आशीष राजे नागपाड़ा इलाके में हो रहे ‘मुंबई बाग’ प्रदर्शन को कवर कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उनसे बदसलूकी की। जब वह प्रदर्शन स्थल पर जा रहे थे तो दो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उन्हें धक्का दिया और मारपीट की। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Goondas in uniform. They take pride in assaulting journalists. The two @MumbaiPolice officers who used brutal force against our colleague Ashish Raje. See the injuries and medical report. Shame.@CMOMaharashtra @OfficeofUT @PawarSpeaks @AnilDeshmukhNCP pic.twitter.com/8xBrpH99oP
— Mumbai Press Club (@mumbaipressclub) February 6, 2020
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर नागपाड़ा में भी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन जारी है।
आशीष राजे मुंबई प्रेस क्लब के जॉइंट सेक्रेटरी भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहां मौजूद दूसरे फोटोजर्नलिस्ट ने बताया कि अस्पताल ले जाने के बाद पता चला कि उनके जांघ पर चोट आई है। उसने बताया कि हम वहां फोटो खींच रहे थे, जब चाय पीने के लिए वहां से हटे और वापस लौटे तो पुलिसवालों ने हमसे आईडी कार्ड के बारे में पूछा। हम आईडी कार्ड दिखाने के लिए तैयार थे, लेकिन बिना कारण एक पुलिसवाला गुस्सा हो गया और राजे पर हमला कर दिया।
Ashish Raje, our photojournalist colleague, who was mishandled by @MumbaiPolice officers at Mumbai bagh, recounts the condemnable ordeal. He says one officer slapped him and the other hit him with a lathi.@CMOMaharashtra@OfficeofUT@PawarSpeaks @AnilDeshmukhNCP pic.twitter.com/vmPzA5LrUR
— Mumbai Press Club (@mumbaipressclub) February 6, 2020
मुंबई प्रेस क्लब ने राजे का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि पुलिस वालों ने आईडी कार्ड को बारे में पूछा। मैं बैरीकेड से थोड़ा आगे आ गया था, क्योंकि पीछे महिलाएं थीं। उन लोगों को इसी बात पर गुस्सा आया कि मैं आगे क्यों गया। इतनी सी बात पर वे मेरे ऊपर भड़क गए। मैंने उनको समझाया, लेकिन वे नहीं समझे। फिर एक अफसर ने मेरे कान के नीचे मारा, जैसे किसी आरोपी को मारते हैं और दूसरे ने लाठी से मारा।
Would appreciate if anyone would kindly share the mobile number of Mr Ashish Raje at the earliest. Thx@mumbaipressclub https://t.co/kXyVl8rjd3
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) February 6, 2020
मुंबई पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर विरेश प्रभु ने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं जब यह मामला महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के संज्ञान में आया तो उन्होंने ट्विटर के जरिए जांच का वादा किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आशीष राजे (मुंबई प्रेस क्लब के मीडिया फोटोग्राफर) के साथ पुलिस द्वारा बदसलूकी का पता चला। ये गलत है और मैं खुद इस मामले की जांच को देखूंगा। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ (ए)