पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर, युवक की मौके पर ही मौत

0
107
पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर

पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आज सुबह-सुबह तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद आरोपी चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार पिकअप चालक की तलाश में जुट गई है. पूरी घटना सारागांव थाना क्षेत्र के रोहदी गांव की है.

 

इसे भी पढ़े :- फेयरवेल पार्टी के नाम पर छात्र-छात्राओं का हुड़दंग, आत्मानंद स्कूल के 11 स्टूडेंट्स सस्पेंड, हो सकते हैं परीक्षा से भी वंचित

 

पिकअप ने बाइक सवार को मारी ठोकर : जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मदन सिंह कंवर, रोहदी निवासी के रूपये में की गई है. वह बाइक से रोहदी गांव सड़क पर जा रहा था, इस दौरान मुर्गी से भरी पिकअप ने बाइक सवार मदन को ठोकर मार दी. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 

प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की पुलिया से टकराई कार, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 की हालत गंभीर