पिता ने बेटे को फेंका गंगा में, फिर बेटी को फेंकने की थी तैयारी, लोगों ने बच्चों को बचाई जान 

Johar36garh News (Web Desk)|पटना में एक बेरहम पिता अपने मासूम बेटी और बेटे से मामूली सी बात पर गुस्सा होकर उनकी जान लेनी की कोशिश की. पटना के दीघा थाना क्षेत्र में बेटे और बेटी द्वारा अखबार नहीं पढ़ने और दंड-बैठक नहीं करने पर पिता इतना ज्यादा गुस्सा गया कि 83 नंबर घाट पर पहले बेटे को गंगा में फेंका फिर बेटी को भी गंगा में फेंकने की तैयारी कर रहा था, उससे पहले वहां लोगों ने देख लिया और उसे पकड़ लिया. लोगों ने दोनों मासूम बच्चों की जान भी बचा ली.

लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने पिता और उनके दोनों बच्चों को थाने ले गई. पुलिस ने बताया कि युवक शत्रुघ्नन पांडेय लक्ष्मी नगर का निवासी है. उसे कड़ी फटकार लगाने के बाद बांड भरवाकर छोड़ दिया गया है. पुलिस ने पिता को सख्त चेतावानी दी कि अगर दोबारा ऐसी गलती की उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

See also  अमेठी में बिजली के करंट की चपेट में आकर किसान की मौत

दीघा थाना के थानेदार मनोज ने बताया कि शत्रुघ्नन पांडेय ने अपने सात साल के बेटे को हर दिन अखबार पढ़ने और 25 बार दंड-बैठक करने को कहा था. शनिवार के दिन बेटे ने अखबार नहीं पढ़ा और न ही दंड-बैठक की.

जानकारी के मुताबिक, शत्रुघ्नन रात भर काम करने के बाद जब घर लौटा तो बेटे से इसके बारे में पूछा तो उसने झूठ बोल दिया था. कुछ देर बाद शत्रुघ्नन को पता चल गया कि बेटे ने झूठ बोला है. इस बात पर वह गुस्सा गया और बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद शत्रुघ्नन पांडेय बेटे और डेढ़ साल की बेटी को बाइक से गंगा में फेंकने के लिए निकल दिया.