पामगढ़ में काली पट्टी लगाकर काम कर रहे पटवारी

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ के पटवारी काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं, पटवारी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन चरण में आंदोलन कर रहे हैं| ये दूसरा चरण है| जिसमें पटवारी काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं |

राजस्व पटवारी संघ 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 01 दिसंबर से प्रदेशस्तरीय चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं| मांगे पूरी नहीं होने पर 14 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी चल रही है| 
पामगढ़ मुख्यालय के पटवारी गोविन्द कँवर ने बताया की पटवारियों की मुख्य मांगों में भुईया की समस्या दूर करने हेतु संसाधन उपलब्ध कराने, वेतन विसंगति दूर करने, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त करने, अतिरिक्त प्रभार पर 50 प्रतिशत भत्ता देने सहित अन्य मांगे हैं | 

See also  सिद्ध बाबा पहाड़ पर दंतैल हाथी का दस्तक, वन विभाग ने जारी की चेतावनी