छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने कांकेर के दत्तक ग्रहण एजेंसी में बच्चियों के साथ निर्ममतापूर्वक मारपीट का समाचार व वीडियो जानकारी में आते ही प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेकर प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिये हैं। आयोग के सदस्य अगस्टीन बर्नाड को कांकेर में घटना स्थल पर जाकर विस्तृत जाँच कर तुरंत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं, जो आज ही मौके पर जाकर जाँच करेंगे तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेजकुंवर नेताम ने बच्चों की रहवासी संस्थाओं में ऐसी घटनाओं पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही व निर्ममता तथा बच्चों के अधिकारों के घोर हनन की स्थिति पर आयोग बेहद सख्त कदम उठायेगा । बता दें कि दत्तक ग्रहण केंद्र की मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
कांकेर की उस निर्दयी महिला सीमा द्विवेदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना ने एक और सवाल उठाया है कि शेष आश्रमों व केंद्रों की वास्तविक स्थिति क्या है, क्या शेष केंद्रों में औचक जांच का कोई प्लान सरकार ने बनाया :@ranutiwari_17 https://t.co/MhZGflV5Zx pic.twitter.com/QKI0NBc4fY
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) June 5, 2023