पुलिस विभाग की वाहन शाखा में 20 लाख का घोटाला, पुलिस मुख्यालय से जांच का आदेश जारी

कोरिया। जिले के पुलिस विभाग की वाहन शाखा में लगभग 20 लाख के घोटाले का मामला सामने आया है। वाहन शाखा में पदस्थ आरक्षक चालक रमेश साहू के नाम से पुलिस मुख्यालय से जांच करने का आदेश आया है जिसकी जांच एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला कर रहे हैं।
वाहन शाखा में पुलिस विभाग की सभी छोटी बड़ी गाड़ियों को फ्यूल देने का रिकार्ड वाहन शाखा में मेंटेन किया जाता है। जिसमे कई वर्षों से छुटपुट शिकायत होते रहती थी लेकीन अब नया मामला सामने आया है । बताया जा रहा है सरकारी वाहन में खड़ी गाड़ियों के नाम से भी डीजल पर्ची काटकर उपयोग किया गया है और सरकारी वाहन के मरम्मत में भी ग़लत बिल लगाया गया है।गाडी मिस्त्री से अधिक बिल बनवाने व फर्जी बिल बनवाने की बात कही जा रही है। एडिशनल एसपी ने अपने कार्यालय में दिसंबर दो हजार अठारह से सितंबर दो हजार उन्नीस तक डीजल पर्ची सहित पीओएल बिल व अन्य दस्तावेज़ मंगाकर जांच शुरू कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now