प्रयागराज दर्दनाक एक्सीडेंट, पामगढ़ विधानसभा का था एक ही मृतक, शव पहुंचने पर बिलख पड़े परिजन

0
302
प्रयागराज दर्दनाक एक्सीडेंट

प्रयागराज दर्दनाक एक्सीडेंट में मारे गए 10 लोगों में से एक युवक पामगढ़ विधानसभा का था। रविवार को जब उसका सॉन्ग गांव पहुंचा तो परेशान बिलख पड़े। परिजनों का रो रो के बुरा हाल था गमगीन महल में युवक का अंतिम संस्कार किया गया।

 

इसे भी पढ़े :-जांजगीर : नौकरी लगवाने के नाम पर छात्रा से दुष्कर्म, रेप का विडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, व्याख्याता निलंबित

 

दरअसल पामगढ़ विधानसभा के खरौद नगर पंचायत के तिवारी पारा निवासी अजय बंजारे पिता राजू बंजारे उम्र 19 साल उसे सड़क दुर्घटना में शामिल था। इस सरल दुर्घटना में अजय बंजारे की दर्दनाक मौत हो गई थी। रविवार को उसका शव नगर पहुंचा।

 

इसे भी पढ़े :-घर के अंदर मिली चार लाशे, माँ, बेटे-बहु और नाती सभी लटके थे फंदे से, मचा हड़कंप, जाँच में जुटी पुलिस

 

मिली जानकारी के अनुसार वह कोरबा काम के उद्देश्य से गया हुआ था| कोरबा के दर्री क्षेत्र में वह किसी ठेका मजदूर के रूप में काम करता था| इसी दौरान वह भी परिचितों के साथ प्रयागराज स्नान करने गया हुआ था | वापसी के दौरान बोलेरो का बस के साथ एक्सीडेंट हो गया| जिससे बोलेरो में बैठे 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी|

 

प्रयागराज में बोलेरो और बस में टक्कर, छत्तीसगढ़ के 10 लोगों की मौत, 19 घायल, जांजगीर जिला की थी गाड़ी