बिजली विभाग के उच्च दाब वाले लाइनों में मरम्मत कार्य किया जाना है इसके कारण अकलतरा संभाग के अंतर्गत आने वाले कुछ क्षेत्रों में बिजली सेवाएं कुछ समय के लिए पूर्णता बंद रहेगी बिजली विभाग द्वारा दिवाली से पूर्व 33केवी और 11 केवी की लाइनों में आवश्यक सुधार करना है| जो 10 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तकबिजली सेवा बंद रहेगी| 35 केवी के अंतर्गत अकलतरा शिवरीनारायण में 10 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तकबिजली सेवा बंद रहेगी अकलतरा में गायत्री राइस मिल एवं रसिक बिहारी और शिवरीनारायण क्षेत्र में उपकेंद्र तनौद मुलमुला एवं नरियारा के अंतर्गत आने वाले गांव शामिल हैं इसी तरह 11 अक्टूबर को 11 केवी फिटर में शिवरीनारायण शहर, 12 अक्टूबर को अंबेडकर चौक, शास्त्री चौक बजरंग चौक, रेलवे स्टेशन, अंधियारी पाठ, गोपिया पारा, नगर पालिका परिषद क्षेत्र, 13 अक्टूबर को तहसील, आईटीआई कॉलोनी, सिंचाई विभाग क्षेत्र, 14 अक्टूबर को ग्राम किशोरा स्विमिंग पूल के आसपास का क्षेत्र, 15 अक्टूबर को का पान अमरताल, तिलाई, खटोला, परसदा मुड़पार, धनगांव, हाथी टिकरा, के आसपास, 16 अक्टूबर को मंडी रोड, लाल चौक, लेबर कॉलोनी, अंधियारी पाठ का क्षेत्र, 18 अक्टूबर को इंदिरा उद्यान, जांजगीर मोड़, तनौद बस्ती, किरारी रोड का क्षेत्र, 19 अक्टूबर को डांगरापारा, अग्रसेन नगर, संजय नगर, जय हिंद नगर, परसाहिबाना, पोड़ी भाटा, 20 अक्टूबर को जवाहर पारा, गुरु घासीदास मोहल्ला ,थाना परिसर, व हॉस्पिटल क्षेत्र की सेवाएं बंद रहेंगी