Sunday, September 15, 2024
spot_img

प्रेमी की आत्मा बताकर किशोरी से दुष्कर्म, मां का मंगलसूत्र और पैसे भी ठग लिए

किशोरी को उसके मरे हुए प्रेमी की आत्मा बताकर तांत्रिक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला | यही नहीं उस तांत्रिक ने किशोरी से मां का मंगलसूत्र और पैसे भी ठग लिए | यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग  जिले का है | पुलिस  का दावा है कि आरोपी ने खुद को तांत्रिक बताकर किशोरी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया. प्रेमी  की मौत से दु:खी किशोरी को तांत्रिक ने यह कहकर अपने झांसे में ले लिया कि मृत प्रेमी की आत्मा ने उसके शरीर में प्रवेश कर लिया है. इसके बाद आरोपी तांत्रिक ने किशोरी से रेप किया और उससे पैसों की ठगी भी की. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलगांव थाना क्षेत्र में किशोरी की ओर से आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. मुंगेली जिला निवासी हेमराज सोनवानी पर खुद को तांत्रिक बताकर किशोरी से रेप का आरोप लगा है. आरोप है कि हेमराज ने किशोरी को उसके मृत प्रेमी चिराग बंजारे की आत्मा का उसके शरीर में प्रवेश करने की बात कहकर झांसा दिया. आरोपी हेमराज व चिराग के दोस्त होने के चलते किशोरी उसके झांसे में आ गई. किशोरी ने अपनी मां का मंगलसूत्र आरोपी को दे दिया और पैसे भी दिए. इसके बाद आरोपी हेमराज ने उसके साथ रेप किया.
पुलगांव थाना के सिरसा चौकी प्रभारी एनु देवांगन ने मीडिया को बताया कि एक साल पहले क्षेत्र के ही चिराग बंजारे से किशोरी का प्रेम संबंध था. बीते 11 सितंबर को चिराग की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. आरोपी हेमराज की चिराग आपस में दोस्त थे. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने कुछ दिन बाद किशोरी से फोन पर संपर्क किया और उसके शरीर में चिराग की आत्मा का प्रवेश होने की जानकारी दी. इसके बाद वारदात को अंजाम दिया. किशोरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.  

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles