घर में शादी की तैयारी, प्रेमी के साथ फरार हुई बेटी, जांच में जुटी पुलिस

घर के सभी लोग शादी की तैयारियों में लगे थे। सभी लोग खुश थे कि बेटी की शादी होने वाली है। इसी दौरान दुल्हन ने अपने परिवार वालों को ऐसा चकमा दिया कि सभी लोग हैरान रह गए।

दरअसल युवती अपनी शादी के महज दो हफ्ते पहले प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती शादी की खरीदारी करने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। इतना ही नहीं वह घर में रखे गहने भी अपने साथ ले गई। इस संबंध में उसके पिता ने शनिवार को थाना में मो इरशाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। ये पूरा मामला पटना जिले के मसौढ़ी थाना इलाके का है।

बताया जा रहा है कि युवती बीते 17 जनवरी को मसौढ़ी बाजार में शादी की खरीदारी करने की बात कहकर घर से निकली थी। देर रात तक उसके घर वापस नहीं लौटने पर स्वजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान उन्हें पता चला कि वैशाली जिले के सदर हाजीपुर थाना के बैली गांव का मो इरशाद उनकी बेटी से हमेशा मोबाइल पर बातें करता रहता था। युवक ने अपनी बातों के जाल में फंसाकर योजनाबद्ध तरीके से उसे अगवा कर लिया।

बताया जाता है कि युवती की 2 फरवरी को शादी होनी थी। सभी घरवाले बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे। इस संबंध में उसके पिता ने शनिवार को थाना में मो इरशाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।

Join WhatsApp

Join Now