JJohar36garh News|जांजगीर जिला के शक्ति में युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने मात्र 6 घंटे में ही कर दिया। यह हत्या पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी| आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया है| पुलिस ने धारा 147 148 149 302 201 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
रविवार को शक्ति ब्लॉक के नहर में जांजग निवासी गंगाराम पटेल 20 वर्ष की लाश मिली थी| मृतक के शरीर पर चाकू के निशान मिले थे| मृतक के पिता मोहनलाल पटेल की शिकायत व निशानदेही पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों ने बताया कि 8 – 9 माह पूर्व मृतक गंगाराम पटेल अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बाइक से जगदल्ली आया था, इसी दौरान उसके दोस्त शराब के नशे में थे| जिन्होंने इन लोगों के साथ गाली गलौज किया था| साथ ही बीच-बीच में इन लोगों को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देता था| 2 दिन पूर्व मृतक गंगाराम पटेल ने सागर पटेल को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी| जिसके बाद इन लोगों ने उसे मारने की योजना बनाई| रविवार को सभी आरोपी गंगाराम को ढूंढने निकले। तो टोहिलाडीह के पास आरोपियों ने गंगाराम को देख लिया| आरोपियों ने वहां उसके साथ मारपीट की और मोटरसाइकिल में बैठा कर डोड़की नहर के पास ले गए| जहां बेशर्म के डंडे से उसकी पिटाई की गई| प्रदीप चौहान ने चाकू से उसके गर्दन को रेत दिया, उसके बाद पेट पर भी दो-तीन बार वार कर दिए| घटना को छुपाने के लिए को मृतक को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चाकू और बाइक बरामद कर ली है |
हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रदीप कुमार चौहान उम्र 23 वर्ष, पुखराज पटेल उम्र 21 वर्ष, प्रकाश सिंह सिदार उम्र 22 वर्ष, सागर पटेल उम्र 18 वर्ष, सूरज कुमार यादव 18 वर्ष व गणराज कुमार सिदार 23 वर्ष निवासी जगदल्ली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धारा 147 148 149 302 201 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।