Thursday, September 19, 2024
spot_img

रेत खदानों के आबंटन के लिए निविदा खोलने की संशोधित तिथि

सुकमा। प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ गौण खनिज संधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2019 के तहत् नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से रेत के उत्खनन पट्टा आबंटन के लिए निविदा आमंत्रण सूचना (एनआईटी ईवेन्ट नम्बर डॉट सुकमा-01.27.08.2019) इस कार्यालय के आदेश क्रमांक 1098/कले./खनिज/रे.ख./2019 सुकमा दिनांक 27.08.2019 को जारी किया गया था।
सुकमा जिले में उप निर्वाचन-चित्रकोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 87 हेतु आदर्श आचार संहिता लागू होने के फलस्वरूप जारी समय सारिणी अनुसार निर्धारित क्रमांक 4 नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) खोलने तथा तकनीकि आर्हताधारी बोलीदारों की घोषणा की तिथि दिनांक 24.09.2019 से क्रमांक 7 (आशय पत्र जारी करने की तिथि दिनांक 10.10.2019) को इस कार्यालय के आदेश क्रमांक/1142/कले./खनि./नीलामी रिवर्स ऑक्शन सुकमा दिनांक 24.09.2019 के तहत् आगामी आदेश तक स्थगित रखा गया था। इस संबंध में निविदा खोलने की नवीन संशोधित समय सारिणी दिनांक 25.10.2019 को नियत किया गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles