Pamgarh : राजीव युवा मितान क्लब चण्डीपारा का हुआ चुनाव, देखें किसे मिली जिम्मेदारी

राजीव युवा मितान क्लब चण्डीपारा  का चुनाव दिनांक 21 जुलाई 2022 को ग्राम पंचायत भवन चण्डीपारा में किया गया । जिसमें जिला प्रभारी मंत्री द्वारा चयनित 40 में से 21 लोग बैठक में ही आए ।

अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार खड़े हुए अनिल बघेल और कमलेश यादव ।

अनिल बघेल ने 3 वोट से जीत हासिल किया ।

सचिव पद के लिए आशीष रात्रे निर्विरोध जीते ।

कोषाध्यक्ष के पद पर राजू बंजारे निर्विरोध जीते ।

इस योजना के तहत हर तीन महीने में 25000 रु. शासन द्वारा प्रदान की जाएगी । जिसमे खेल कूद, सांस्कृतिक व सामाजिक विषय पर कार्य कराने का आदेश हैं ।

See also  CG :12वीं की छात्रा को पास कराने के बदले शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर, अपराध दर्ज होने के बाद से प्राचार्य फरार