Johar36garh (Web Desk)|मस्तूरी मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत मुड़पार में चार आदतन नशेड़ी युवाओं ने एक युवक पर ताबड़तोड़ बेल्ट और लकड़ी डंडे से पिटाई कर दिया। और उसके मोटरसाइकिल बाइक को छिन लिया है।

उनके मार को देखकर मुकेश के 2 साथी गांव वालों को बताने के लिए बस्ती अंदर भागते हुए आ गए और मुकेश को अकेला पाकर चारों युवाओं ने बेल्ट व डंडे से ताबड़तोड़ पिटाई करते ही रहे। ग्राम वासियों के आने और समझाइश देने पर लड़कों ने पिटाई करना बंद किया। जिस से लेकर मुकेश साहू ने मस्तूरी थाने में रात 11:00 बजे जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।