Friday, November 22, 2024
spot_img

रिलांयस पवार में नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी

रामगढ़ ।  विश्व के प्रसिद्ध व्यवसाई रिलायंस पावर के मालिक अनिल अंबानी की कंपनी में नौकरी देने के नाम पर रामगढ़ के 72 लोगों से लाखों रुपए की ठगी की गई है। इस मामले में पीड़ित लोगों ने शुक्रवार को कुज्जू ओपी में शिकायत दर्ज कराई है। सबसे बड़ी बात यह है कि रिलायंस पावर का दफ्तर कुज्जू ओपी क्षेत्र के मरार इलाके में खोल कर रखा गया था। वहीं पर लोगों को बकायदा नौकरी के लिए ऑफर लेटर भी बांटा गया है।

पुलिस को दी गई सूचना में पीड़ित लोगों ने कहा है कि 26 जून 2019 को मरार में रिलायंस पावर का दफ्तर रितेश मल्होत्रा के द्वारा खोला गया। उन्होंने क्षेत्र में यह प्रचार किया कि अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर झारखंड में प्राइवेट तौर पर बिजली वितरण का काम करेगी। इस काम में फील्ड मैनेजर के रूप में लोगों को बहाल किया जाना है। इस बहाली के लिए रितेश मल्होत्रा ने लोगों को यह भी बताया कि फील्ड मैनेजर के पद पर बहाल होने वाले लोगों को 18 हजार रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। इस कंपनी में बहाली के लिए रितेश मल्होत्रा के द्वारा 1 लाख रुपये की रकम बतौर रिश्वत प्रति व्यक्ति से लिए जाने की बात पीड़ितों के द्वारा बताई गई। इस कंपनी में लगभग 72 लोगों ने अपना पैसा लगाया। उन्हें रिलायंस पावर की ओर से अनिल अंबानी का सिग्नेचर किया हुआ जॉइनिंग लेटर भी दिया गया। जुलाई महीने से 72 लोगों का अटेंडेंस भी रिलायंस पावर के रजिस्टर पर बनाया गया। लगभग 4 महीने बीत जाने के बाद भी जब किसी को भी न तो कोई काम मिला और ना ही उन्हें ट्रेनिंग दी गई। यहां तक कि ऑफर लेटर में अंकित 18 हजार रुपये प्रति माह का वेतन भी उन्हें भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद सभी कर्मचारी उग्र हो गए। उन्होंने तथाकथित रिलायंस पावर के दफ्तर के बाहर हंगामा भी किया।

इस हंगामा से बचने के लिए रितेश मल्होत्रा और ऑफिस इंचार्ज राज गुप्ता के द्वारा लगभग 12 लाख रुपये का चेक काटा गया जो 24 लोगों में डिस्ट्रीब्यूटर किया गया। शेष लोगों को एक हफ्ता के बाद भुगतान करने का आश्वासन भी दिया गया। 24 लोगों ने जब वह चेक बैंक में लगाया तो सारे चेक बाउंस हो गए। रिलायंस पावर के नाम पर ठगी करने वालों में आर्मी से रिटायर एक जवान विकास प्रसाद का भी नाम सामने आया है। इसके बाद उन लोगों को ठगे जाने का एहसास हुआ। इस मामले में कुज्जू ओपी प्रभारी भरत पासवान ने बताया कि इस ठगी के बारे में उन्हें जानकारी मिली है और पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने रितेश मल्होत्रा और राज गुप्ता से संपर्क करने की कोशिश की है, लेकिन उन दोनों का फोन बंद आ रहा है। पुलिस इस मामले में कॉल डिटेल निकलवाकर कार्रवाई करेगी। जल्द ही उनके ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा। थाने में जिन लोगों ने आवेदन दिया है उसमें गोवर्धन मरांडी, प्रभु चंद्र पोद्दार, संदीप कुमार, दिलीप कुमार राणा, सुभाष कुमार गुप्ता, कन्हैया कुमार, लकी साहू, राजकुमार प्रसाद सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।  

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles