कोटा: रतनपुर-बेलगहना मार्ग में चपोरा के बासाझाल मोड़ के पास दुबे ट्रेवल्स यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में दर्जनों यात्रियों को चोटें आईं हैं. 3 यात्री गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. यात्रियों को 112 वाहन की मदद से रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. दुबे ट्रेवल्स की बस क्रमांक CG- 10 G – 0988 बेलगहना खोंगसरा जा रही थी. रास्ते में बासाझाल मोड़ के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया. बस के पलटते ही अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है.