रेंजर रथ राम पटेल को शहीद का दर्जा देने की मांग, समाज ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

0
1764

Johar36garh (Web Desk)|मजदूरी भुगतान करने गए रेंजर रथ राम पटेल की नक्सलियों द्वारा हत्या का मरार पटेल समाज ने कड़ी निंदा की|  समाज ने रेंजर को शहीद का दर्ज़ा देने और उनके आश्रितों को नौकरी देने की मांग की है| उसके लिए समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है |

रेंजर रथ राम पटेल को शहीद का दर्जा देने की मांग, समाज ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्रमरार पटेल हरदिहा समाज ने बताया की छत्तीसगढ़ के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मजदूरी भुगतान करने गए रेंजर रथराम पटेल का नक्सलियों द्वारा कायरता पूर्ण निर्मम हत्या कर दी गई| नक्सलियों द्वारा की गई कायरता पर छत्तीसगढ़ प्रदेश मरार समाज द्वारा निंदा की गई है|  मरार पटेल छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम लाल पटेल व कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने निंदा करते हुए कहा कि नक्सलियों द्वारा कायरता पूर्ण कर्मचारी की हत्या कर उनके परिवार अनाथ कर दिया उसकी जितना निंदा की जाए कम है| उन्होंने आगे कहा की बस्तर नक्सलवाद से पीड़ित हैं नक्सलियों द्वारा हिंसा का मार्ग अपनाने की वजह से आज भी सुंदर अंचलों में मूलभूत आवश्यकताओं को पहुंचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है निश्चित ही शांति की पहल होनी चाहिए| उन्होंने यह भी कहा की कर्मचारियों के हत्या से स्पष्ट हो गया है की नक्सली सिद्धांत विहीन लुटेरे हैं नक्सली ऐसी कायरता पूर्ण हरकत कर जंगलों में सेवाएं देने वाले अफसरों का मनोबल तोड़ने का काम करती है|

छत्तीसगढ़ मरार पटेल हरदिहा समाज ने शासन से मृत अधिकारी को शहीद का दर्जा देते हुए परिवार को ₹5000000 की आर्थिक सहायता व उसके बच्चे को रेंजर की नौकरी शासकीय प्रदान करने की मांग की है इस हत्या की निंदा प्रदेश के सभी क्षेत्र सामाजिक बंधुओं द्वारा की जा रही है और उस परिवार को शासन की सुरक्षा व्यवस्था की जाने की निवेदन किया गया है इस हत्या की घोर निंदा प्रेम लाल पटेल प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पटेल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता राम पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष सनत कुमार पटेल प्रदेश महासचिव पुरुषोत्तम पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पटेल प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार पटेल प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं समस्त नवराज के पदाधिकारी व समस्त छत्तीसगढ़ हरदिहा मरार पटेल समाज के सोजाती बंधुओं द्वारा घोर निंदा की गई है

रेंजर रथ राम पटेल को शहीद का दर्जा देने की मांग, समाज ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र