पारिवारिक कार्यक्रम में रिया शॉपिंग मॉल पहुंचे विकास प्राधिकरण अध्यक्ष बघेल

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ में आज शाम छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ससहा रोड स्थित रिया शॉपिंग मॉल पहुंचे| जहाँ मॉल के संचालक महेश्वर बघेल ने अपने परिवार व स्टाप के साथ आत्मीय स्वागत किया| श्री बघेल ने मॉल का भ्रमण किया और प्रसन्नता जाहिर की| स्वल्पाहार के बाद श्री बघेल भिलाई के लिए रवाना हो गए|

आपको बता दें की बड़े शहरों की तर्ज पर पामगढ़ में रिया शॉपिंग मॉल  निर्माण किया गया है | यह पामगढ़ का पहला मॉल है, जहां सभी सामान आसानी से मिल जाता है|  इससे पहले घर की विशेष वस्तुओं को खरीदने के लिए शहर की ओर जाना पड़ता था, किन्तु  रिया शॉपिंग मॉल खुलने के बाद सभी तरह की लेटेस्ट वस्तुएँ पामगढ़ में ही मिल जा रही है| 

See also  रायपुर में स्वच्छ क्लोरीनयुक्त पेयजल की घरों में हो रही आपूर्ति, लीकेज को ट्रेस कर तत्काल किया सुधार