पामगढ़ में सड़क हादसा, मौके पर पेंटर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर जिला के पामगढ़ में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना देर रात की है जब तक लोगों को जानकारी हुई तक तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय हुलास साहू, जो पेंटर का काम करता था, मंगलवार शाम पामगढ़ से भवतरा जा रहा था। बारगांव के पास अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पामगढ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रात होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका, बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।

See also  बलौदा बाजार हिंसा : अधिवक्ता जितेन्द्र बंजारा दुर्ग जेल से रिहा, समाज में ख़ुशी