Friday, November 22, 2024
spot_img

छत्तीसगढ़ पहुंची लूटेरी दुल्हन, सुहागरात से पहले रुपए और गहने लेकर फरार, मामला दर्ज़ 

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के अमझर में एक दूल्हे के साथ ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लड़का ने लड़की के रिश्तेदारों को 2 लाख रुपए देकर शादी की, मगर गोल्डन नाइट के दौरान ही दुल्हन उसे चकमा देकर फरार हो गई. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

 


इसे भी पढ़े :-CG : पत्नी के साथ बनाया अप्राकृतिक संबंध, पति गिरफ्तार 


 

दरअसाल युवक की 21 मई को मंदिर में शादी हुई थी और उसी रात जब परिजन सोए हुए थे तो दुल्हन मौका देखकर वहां से फरार हो गई. कुछ घंटे बाद जब दूल्हा जागा तो सच्चाई जानकर उसके होश उड़ गए. मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाना में की है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अमझर भद्रीडिपा का है.

 


इसे भी पढ़े :-CG : पिता-पुत्र पर बदमाशों ने किया हमला, दोनों गंभीर से घायल, घटना कैमरा में कैद 


 

युवक केशव प्रसाद पटेल का सम्पर्क मोबाइल के माध्यम से ओडिशा के पटनागढ़ जलगलपारा निवासी अज्ञात व्यक्ति से हुआ. उन्होंने अपने परिचित लड़की पूजा पटेल का फोटो भेज शादी का प्रस्ताव रखा. युवक को लड़की पसंद आने पर युवती के परिजनों ने मंदिर में विवाह की बात कही और खर्च में दो लाख रुपए नगद ले लिए. 21 मई 2024 को युवक-युवती का सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुंडा स्थित दुर्गा मंदिर में शादी हुई. इसके बाद युवक दुल्हन को अपने घर ले आया.

 


इसे भी पढ़े :-मस्तुरी में डीजे में नाचने को लेकर आपस में भिड़े घराती-बाराती, कार में तोड़फोड़ कर दुल्हे की पिटाई 


 

रात के समय जब कमरे में दूल्हा सो गया तो मौका देखकर दुल्हन फरार हो गई. करीब 1 बजे जब केशव प्रसाद की नींद खुली तो दुल्हन उसके कमरे में नहीं मिली. घटना के बारे में केशव ने अपने परिजनों को बताया और फिर बिचौलिया से संपर्क किया तो मोबाइल फोन बंद बताया. इसके बाद पीड़ित परिवार ने अपने आप को ठगा महसूस किया और घटना की शिकायत कोतवाली थाना में की. वहीं पुलिस मामले में जांच के बाद ही कुछ बता पाने की बात कही.

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में 18 जून से खुलेंगे स्कूल, स्कूल शिक्षा सचिव ने दिए निर्देश 


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles