रोहन का नवोदय में हुआ चयन

Johar36garh (Web Desk)|बिलासपुर जिला के मस्तूरी विकासखंड के ग्राम पंचायत दर्राभाठा (सीपत) का रोहन भारद्वाज पिता एस. डी भारद्वाज का नवोदय विद्यालय मल्हार में चयनित होने पर ख़ुशी की लहर दौड़ गई।
रोहन भारद्वाज सीपत स्कूल में क्लास 5 वी अध्यनरत है। रोहन शुरू से ही मेघावी होने के कारण पहली प्रयास में नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है।
चयनित होने पर रोहन ने अपने ग्राम के साथ माता पिता परिवारजन व विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

See also  छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री होगी द साबरमती रिपोर्ट : सीएम साय