न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बवाल, विडियो वायरल

0
129
कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बवाल

चिरमिरी।

कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बवाल : नगरीय निकाय चुनाव की तारीख के नजदीक आने के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। चुनाव प्रचार के दौरान कई स्थानों पर दोनों पार्टियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। चिरमिरी में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बवाल हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने इस घटना को लेकर बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है।

 

इसे भी पढ़े :-नई टैक्स व्यवस्था में इनकम टैक्स से बचाने का आसान फंडा, जाने क्या है

 

कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बवाल : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर INC छत्तीसगढ़ (कांग्रेस) ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर बवाल का वीडियो साझा करते हुए लिखा, – चिरमिरी में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विनय जयसवाल पर भाजपाइयों द्वारा हमला। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान कैमरे के सामने जब बीजेपी इस कदर गुंडागर्दी कर रही है तो सोचिए पर्दे के पीछे बीजेपी क्या-क्या नहीं कर रही होगी।

 

भेड़ पालन, बंपर मुनाफा वाला बिजनेस, जो कर देगा आपको मालामाल, खर्च भी कम