JJohar36garh News|जांजगीर जिला के डभरा बस स्टैण्ड के पास गुरुवार को सड़क किनारे खेल रहे एक बच्चे को बस ने कुचल दिया। इसके चलते बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंच गए। लोगों को समझाकर जाम खुलवाया गया। परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। पुलिस ने बस जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, वार्ड क्रमांक 14 निवासी 9 साल का वरुण यादव घर से कुछ दूरी पर डभरा बस स्टैंड के पास खेल रहा था। इसी दौरान ड्राइवर लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए आया और बच्चे को टक्कर मार दी। बच्चा जमीन पर गिरा तो बस उसके सिर पर चढ़ते हुए निकल गई। इसके चलते बच्चे के मुंह से खून निकलने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस कस्तुरिया बस सर्विस की थी। हादसा होते देख लोगों का गुस्सा भड़क गया।
शहर में बात फैलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने जाम लगा दिया। करीब 3 घंटे तक हंगामा चलता रहा। इसके चलते वाहनों की लंबी लाइन लग गई। बस स्टैंड पर भी कई बसें फंस गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। लोग बच्चे की मौत पर मुआवजा देने और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। इसके बाद तहसीलदार पहुंचे और सहायता राशि दी।