Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ ब्लॉक के सफाई कर्मचारियों को क्वोरेन्टीन के दौरान स्कूलों में 24 घण्टे कार्य कराए हैं, लेकिन अभी तक उसका वेतन नहीं दिए हैं, वेतन के लिए संबंधित अधिकारियों को कई-कई बार पत्र के माध्यम से अवगत करा चुके हैं| लेकिन वेतन के नाम पर अधिकारियों द्वारा केवल गुमराह किया जा रहा है | जिससे परेशान होकर सफाई कर्मी 5 अक्टूबर से SDM कार्यालय में ही धरने पर बैठेंगे | इस सम्बन्ध में आज उन्होंने पामगढ़ SDM, पामगढ़ जनपद पंचायत सीईओ और पामगढ़ थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है |
सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विकास दिनकर ने बताया की लॉक डाउन के दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों को 24 घण्टे उपस्थित रहते हुए काम करने के निर्देश दिए थे | जिसका पालन किया गया, लेकिन आज तक वेतन नहीं दिया गया, जिससे घर में आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है | अधिकारी वेतन के नाम पर केवल गुमराह कर रहे हैं | वेतन के संबंध में कलेक्टर तक पत्र लिखकर निवेदन कर चुके है | लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे है | जिससे परेशान होकर संघ ने धरना देने का निर्णय लिया है |