Johar36garh (Web Desk)| लॉक डाउन में गरीबों को राशन देने की आड़ में महुआ शराब की तस्करी कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें एक युवती भी शामिल है. आरोपियों के पास से कार और 65 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है. जो कार बरामद की गई है उसमें गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा था.


आरोपियों द्वारा दिये गए जवाब में संदेह होने पर उक्त वाहन को चेक किया गया जो डिक्की में विभिन्न प्लास्टिक जरीकेन में लगभग 65 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब पकड़ा गया जिसे आरोपियों द्वारा लॉक डाउन के दौरान शराब न मिलने से अधिक मूल्य पर बेचने हेतु ले खरोरा ले जाना स्वीकार किये आरोपियों के कब्जे सेउक्त 65 लीटर महुआ शराब तथा मारुति सियाज कुल कीमती 563000 रुपये को जप्त कर आरोपियान गौरव अग्रवाल पिता दीपक अग्रवाल 28 साल 2 गुरुदीप सिंह बग्गा पिता मंगे सिंह बग्गा 34 साल 3 कपिल शर्मा पिता कैलाश चंद शर्मा 31 साल सभी निवासी खरोरा तथा 4 कु सेजल चंद्राकर राजेन्द्र चंद्राकर 19 साल निवासी आरंग प्रकरण धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट की कायमी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है