पामगढ़ में विवादित सरपंच का मामला साफ : जांजगीर जिला के पामगढ़ में विवादित रहे सरपंच पद का मामला अब साफ हो गया है निर्वाचन आयोग ने नेतराम कर्मी को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंप दिया है। शुक्रवार को यह निर्वाचन प्रमाण पत्र नवनिर्वाचित सरपंच को दिया गया। इसके साथ ही एक पक्ष में निराशा तो दूसरे पक्ष में हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है।
पामगढ़ में विवादित सरपंच का मामला साफ : इस मामले में दिलचस्प बात यह है कि एक पक्ष जीत की खुशी में शराबोर था वहीं दूसरी और दूसरा पक्ष हार स्वीकार कर घर में सो रहा था। ऐन समय में पासा पड़ता और हारा हुआ प्रत्याशी जीत गया। यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया जब जीत की खुशी मना चुके प्रत्याशी जानकी प्रसाद कश्यप अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने पहुंचे जहां उन्हें अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत चोरभट्टी पंचायत से नेतराम कर्मी की जीत हुई है। इन शब्दों ने पुरे पामगढ़ जनपद में भूचाल मचा दिया था। सभी तरफ इसी पंचायत की चर्चा हो रही थी कि आखिरकार इस गांव का सरपंच कौन होगा। आखिरकार सभी प्रश्न चिन्ह को विराम देते हुए निर्वाचन अधिकारीयों ने नेतराम को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंप दिया गया।