जीत के बाद घर-घर पहुंचे डूडगा सरपंच सुनील : जांजगीर जिला के पामगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत डूडगा के नवनिर्वाचित सरपंच जीत के बाद लोगों से आशीर्वाद लेने उनके घर-घर पहुंचे। इस दौरान गांव के सभी लोगों ने उनका फूल मालाओं से और गुलाल लगाकर स्वागत किया। नवनिर्वाचित सरपंच सुनील बली खांडेकर ने यह सफलता तीसरी बार में पाई है। इससे पहले वह दो बार सरपंच चुनाव हार चुके हैं।
इसे भी पढ़े :-LIC की जीवन लक्ष्य प्लान, 60 की उम्र तक ₹50 लाख का रिटर्न, और भी बहुत कुछ, जाने इस योजना के बारे में
इस वर्ष हुए ग्राम पंचायत चुनाव में भी कांटे की टक्कर रही थी। उनके प्रतिद्वंदी पूर्व सरपंच अनीता सरयू पूरे ही थे। जिससे ही कांटे की टक्कर इस बार रही। लेकिन इस बार जनता का आशीर्वाद सुनील को मिला और वह 66 वोट से जीत गए। इस बार सुनील खांडेकर को कल 442 वोट मिले थे जबकि सरयुग पूरे को 376 वोट मिले थे।
जीत के बाद ढोल ताशा नगाड़ा के साथ पूरे ग्राम का भ्रमण किया गया और मतदाताओं से आशीर्वाद दिया गया। इस दौरान बडी संख्या में लोग शामिल हुए|