जांजगीर में सास-बहु की नृशंस हत्या, आरोपी ने रायगढ़ में खाया जहर

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के डभरा में सास-बहु की नृशंस हत्या के बाद आरोपी ने की आत्म हत्या कर ली|  हत्या पुरानी रंजिश के कारण बताई जा रही है | आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद रायगढ़ जिला में जाकर जहर सेवन कर लिया | जिसकी खरसिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मौत हो गई | घटना डभरा थाना के ग्राम खरकेना का मामला है |

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खरकेना के एक घर में सास-बहु की नृशंस हत्याकांड का मामला सामने आया है, दोनों की हत्या किसी धारदार हथियार से करने के सबूत नजर आ रहे हैं, हालांकि पुलिस इस मामले में पुख्ता तौर पर फिलहाल कुछ भी कहने की स्थिति में नही है मगर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि पड़ोसी ने किसी पुरानी रंजीश की वजह से इस हत्यांकांड को अजाम दिया होगा। वहीं दूसरी बड़ी खबर इसी हत्यांड से जुड़ी आ रही है जिसके अनुसार हत्यारे ने खुद आत्म हत्या कर लिया है।

See also  महंत कॉलेज में बैंकिंग वित्तीय और बीमा के क्षेत्र में रोजगार की संभावना पर कार्यशाला

मिली जानकारी के मुताबिक डभरा थाना क्षेत्र के खरकेना गांव में संतोषी बाई रत्नाकर पति चिंतामणि उम्र 35 वर्ष और गुरबारी बाई पति स्व.लखन लाल उम्र 70 वर्ष की लाश उनके घर के अलग अलग कमरे में मिली है दोनों की लाश देखकर नृशंस हत्या के पूरे सबूत मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना वक्त बहु संतोषी बाई अपने कमरे में जबकि सास गुरबारी बाई बारामदे में सो रहे थे वहीं संतोषी बाई का पति चिंतामणि अपने बच्चे के साथ बगल के कमरे में सो रहा था इसी दौरान आधी रात घर में मौत का तांडव हुआ और किसी को भनक तक नही लगी। वहीं हत्यांड को आंजाम देने के बाद मौके से फरार आरोपी लक्ष्मण भारद्वाज खरसिया थाना क्षेत्र के तेलीकोट गांव में जहर पीकर पड़ा हुआ था जिसे खरसिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया था जहॉ उसकी मौत की जानकारी आ रही है।

See also  तीन तलाक से परेशान महिला ने एसपी ऑफिस में खाया जहर