Johar36garh(एजेन्सी)| छत्तीसगढ़ बलौदाबाज़ार के गिरौदपुरी के पास सतनामी समाज की एक संस्था द्वारा सतनाम धर्मशाला का निर्माण किया गया है | जिसका लोकार्पण आज मंगलवार को किया जायेगा| इस कार्यक्रम में मुख्य,मंत्री भी शामिल होंगे |
मिली जानकारी के अनुसार प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा गिरौदपुरी धाम मडवा सरहद में सामाजिक जन सहयोग से लगभग ढाई करोड रुपये के लागत से 30 कमरे का तीन मंजिला सर्वसुविधा युक्त सतनाम धर्मशाला का निर्माण कराया गया। जिसका लोकार्पन 10 दिसम्बर दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मुख्य आतिथ्य एवं जगत गुरु विजय गुरु, धर्मगुरु राजा गुरु बालदास जी, धर्मगुरु सतखोजन दास व जगत गुरु गुरुगद्दी नशीन गुरु रुद्र कुमार कैबिनेट मंत्री छग शासन के सानिध्य में तथा डाँ शिवकुमार डहरिया नगरी प्रशासन व श्रम मंत्री छग के अध्यक्षता में होगा।
