रायपुर. डीडी नगर थाने के सामने दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को चपेट में ले लिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. आसपास के लोगों ने पार्षद के नेतृत्व में डीडी नगर थाने का घेराव कर दिया. लोगों ने भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर 2 दिन बाद चक्काजाम करने की चेतावनी दी गई है. मृतका महिला का नाम अमलेश्वर निवासी रूचि गौर बताया जा रहा है.