स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, दोनों गाड़ी के उड़े परखच्चे, 1 की मौत, चालक गंभीर : धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सेवानिवृत्त प्राचार्य की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक घायल हुआ है. यह हादसा ग्राम डांडेसरा के पास हुआ.
इसे भी पढ़े :- अपहरण की आशंका में कब्र तक खोद डाली पुलिस, 9 महीने बाद घर लौटी लड़की, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली का पिछला टायर और अन्य हिस्से करीब 10 से 15 फीट दूर जा गिरे. हादसे में स्कॉर्पियो सवार सेवानिवृत्त प्राचार्य मोहनलाल रात्रे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक गुलशन रात्रे गंभीर रूप से घायल हो गया, जो स्कॉर्पियो में घंटों तक फंसा रहा. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
इसे भी पढ़े :-युवती और उसकी मां का मोबाइल नंबर किया वायरल, मचा बवाल, 2 दो पक्षों में जमकर मारपीट
घायल को स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला गया और तत्काल बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, आपत्तिजनक सामग्री के साथ 4 गिरफ्तार