Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के महेंदी में बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलट गई| जिससे चालक घायल हो गया | उसे उपचार के लिए बिलासपुर ले जाया गया है |

मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ से लगे मेहंदी बुंदेला रोड में आज सुबह एक स्कार्पियो सीजी 13 सीए 0415 अनियंत्रित होकर पलट गई | स्कार्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रत हो चुकी है | स्कार्पियो को मालिक परिवार का सदस्य राहौद निवासी पकाऊ पटेल चला रहा था | गाड़ी में और लोग बैठे होने की सूचना मिली है, उन्हें किसी तरह की चोट नहीं लगी है | चालक पकाऊ को ही चोट लगी है, जिसे उपचार के लिए परिजन बिलासपुर लेकर गए हैं |

